श्री होम्बुज जैन मठ, हुम्चा (होम्बुज पद्मावती अतिशय क्षेत्र) तह.-होसनगर, पोस्ट-हुम्चा, जिला-शिवमोग्गा पिन -577436
City: हुम्चा (होम्बुज पद्मावती)
1400 वर्ष प्राचीन भगवान पार्श्वनाथ एवं पद्मावती मन्दिर सातिशय है। यहाँ के लोगों का विश्वास है कि सच्चे मन से प्रार्थना करने पर मनोकामना पूर्ण होती है तथा माता से प्रश्न पूछने से दाहिने तरफ फूल गिर जाये तो भक्त की मनोकामना पूर्ण हो जायेगी। हर दिन पंचामृत अभिषेक होता है। प्रत्येक शुक्रवार सर्वाधिक यात्री आते हैं । श्रावण मास के शुक्रवार और नवरात्रि में विशेष पूजा होती है।
वार्षिक मेला : फाल्गुन मास में रथयात्रा सम्पन्न होती है