Hello world!
Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!
तीर्थंकर पार्श्वनाथ जन्मस्थली दिगंबर जैन मंदिर, वाराणसी
परम पूज्यनीय गणिनी प्रमुख आर्यिका शिरोमणि श्री ज्ञानमती माता जी 6 जनवरी 2005 को भगवान पार्श्वनाथ जी के 2881 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर श्री दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण , भेलूपुर ( भगवान पार्श्वनाथ की जन्म स्थली ) पर इस प्रशस्ति को लिखवाया था ।
इसके अनुसार 7 जनवरी 2024 ( पौष कृष्ण एकादशी वीर निर्वाण संवत 2550 ) को भगवान पार्श्वनाथ जी का 2900 वां जन्म कल्याणक महामहोत्सव होगा जिसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जायेगा ।
तीर्थंकर पार्श्वनाथ जी का जन्म 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी जी के निर्वाण से 350 वर्ष पहले हुआ था एवं उनका जीवन काल 100 वर्ष का था। इस वर्ष दीपावली से वीर निर्वाण संवत 2550 शुरू होगा। इस प्रकार पौष बदी ग्यारस दिनांक 7 जनवरी 2024 को दिन रविवार तीर्थंकर पार्श्वनाथ जी का 2900 वां जन्म कल्याणक महामहोत्सव पूरे विश्व में मनाया जायेगा। तीर्थंकर पार्श्वनाथ जी की जन्म स्थली वाराणसी है अतः जन्मकल्याणक के वाराणसी नगरी में मनाने का विशेष महत्व है।
तीर्थंकर पार्श्वनाथ जी के कल्याणक क्षेत्रों, अतिशय क्षेत्रों एवं मुख्य मंदिरों के बारे में ( जिनमें मूलनायक प्रतिमा तीर्थंकर पार्श्वनाथ जी की है ) इस बेबसाइट पर देने का प्रयास किया जा रहा है। कम-से-कम तीर्थंकर पार्श्वनाथ जी के 108 मंदिरों को इस वेबसाइट में शामिल किया जाना है। इसके लिये सभी से निवेदन है कि भगवान पार्श्वनाथ जी के मंदिरों की फोटो, मूलनायक भगवान की फोटो एवं क्षेत्र की पूर्ण जानकारी
info@parasnathdigambarjaintirth.com
पर भेज कर कृतार्थं करें। भेजने वाले की फोटो नाम पता सहित भेजे जो वेबसाइट पर उनकी सूचना के साथ प्रदर्शित करेंगे।
भगवान पार्श्वनाथ जी के अतिशय क्षेत्रों की जानकारी ” दिगंबर जैन तीर्थ निर्देशिका ” इन्दौर पुस्तक से ली गई है जिसकी अनुमति पुस्तक के संपादक श्री हसमुख जैन गांधी के द्वारा प्रदान की गई है । उनकी इस उदारता के लिए हम हार्दिक धन्यवाद एवं कृतज्ञता ब्यक्त करते हैं ।
Opening Hours
Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!