श्री 1008 विघ्नहर पार्श्वनाथ भगवान दिगम्बर जैन (पचंकूट मंदिर) अतिशय क्षेत्र हरसूर ता. जिला गुलबर्गा (कर्नाटक) - 585102
City: हरसूर
यह 950 साल पुरातन जैन अतिशय क्षेत्र है । भ. पार्श्वनाथ तीर्थंकर की 8 फीट ऊँची, 4 फीट चौड़ी पद्मासन 2 मूर्तियां हैं। जो देखने में अत्यन्त ही सुन्दर एवं मनमोहक है। ऐसी मूर्तियां देखने को विरले ही मिलती हैं। इस क्षेत्र पर माता पद्मावती जी की 4 फुट ऊँची एवं भ. मुनिसुव्रतजी, भ. आदिनाथजी, भ. चन्द्रप्रभुजी एवं अन्य सुंदर प्राचीन आकर्षक मूर्तियां हैं। यह मंदिर 1097 ई. से पहले कल्याणी-चालुक्य के जमाने में बना हुआ है। मंदिर में 2 शिलालेख भी हैं।