NH-10,महाराजा अग्रसेन हाईवे, 3 KM STONE, HANSI, HISSAR, HARIYANA.
दिल्ली से हाँसी राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 10 पर 140km. पर है। यहां किले से अष्टधातु की 57 अमूल्य प्रतिमाएँ प्राप्त हुई थी जिनमें 40 बड़े आकार की एवं 17 छोटे आकार की थीं। सभी प्रतिमाऐ 8वीं से 10वीं शताब्दी के बीच की होने का अनुमान है। 19 प्रतिमायें भगवान पार्श्वनाथ की है जो अति सुन्दर एवं मनोहारी हैं। प्राचीन बड़ा मंदिर लगभग 350 वर्ष पुराना है। नगर में कुल 4 मंदिर हैं।