श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, अंकलेश्वर, जिला - भरूच - 393001, गुजरात
City: अंकलेश्वर
गुजरात राज्य के सूरत और बड़ौदा के बीच अंकलेश्वर नामक रेलवे स्टेशन है । वहां से अंकलेश्वर ग्राम करीब एक किलोमीटर पर है । यहाँ भोयरे से भगवान पार्श्वनाथ की अतिशयकारी मूर्ति प्राप्त हुई जो चिंतामणि पार्श्वनाथ के नाम से विख्यात है । यह आम धारणा है कि इस मूर्ति के दर्शन से चिंतायें दूर हो जाती हैं ।
यहाँ जैन और जैनेत्तर बंधु भारी संख्या में मनौती मानते हैं ।
पारगामी आचार्य धरसेन ने अंग श्रुत का विच्छेद हो जाने की आशंका से उस ज्ञान को पुष्पदंत और भूतबली मुनियों को दिया जिसे दोनों ने लिपिबद्ध किया । तत्पश्चात दोनों साधुओं ने पहला चतुर्मास अंकलेश्वर में किया । इस प्रकार अंकलेश्वर पुष्पदंत और भुतबली मुनियों के चरणरज से पवित्र भूमि है ।