महाराष्ट्र के बीड़ जिले की तहसील माजलगाँव में केसापुरी अतिशय क्षेत्र स्थित है। यहाँ राजा मनुभक्ति ने भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति स्थापित की थी। लगभग 1200 वर्ष प्राचीन राष्ट्रकूट वंशी जैन राजाओं के काल में वेरुल गुफाओं में उपलब्ध शिल्प से यहाँ की मूर्तियों का अद्भुत साम्य इस क्षेत्र की प्राचीनता को व्यक्त करते हैं। माजलगाँव के बाहर अनेक जैन मुनियों की समाधियाँ बनी हैं, जो इस क्षेत्र में जैन संस्कृति की प्रचुरता और प्राचीनता की प्रतीक हैं।
वार्षिक मेला : माघ शु. 15 को वार्षिक मेला लगता है।