श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, वागोलजी तहसील - कुशलगढ़, जिला - बांसवाड़ा (राजस्थान) पिन - 327801
City: वागोल पार्श्वनाथ
किंवदन्ती के अनुसार श्री सुमतकीर्ति भट्टारकजी महाराज द्वारा यह मन्दिर उड़ाकर लाया गया है। भगवान पार्श्वनाथ की मनोज्ञ सात फण की मूर्ति है। क्षेत्र अनेकों अतिशयों से युक्त है।
वार्षिक मेला :
चैत्र शुक्ला एकम् पर ध्वजारोहण व विविध कार्यक्रमों के साथ वार्षिक मेले का आयोजन होता है ।