श्री देवाधिदेव 1008 नागफणी पार्श्वनाथ दि. जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र, नागफणी पोस्ट - मोदर, तहसील एवं जिला - डूंगरपुर (राजस्थान) पिन - 314801
City: नागफणी पार्श्वनाथ
किंवदन्ती है कि वृद्ध ग्वाला के स्वप्न में चमत्कारी मूर्ति का सन्देश हुआ व लाते समय पीछे मुड़कर न देखें, परन्तु देखने के पश्चात वहीं झरने पर मूर्ति स्थापित करना पड़ी। गोमुख से स्वच्छ पानी निरंतर तेज बहाव में बहता रहता है। जैन-अजैन की क्षेत्र के प्रति बहुत श्रद्धा है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर पानी का बहाव बढ़ जाता है।
वार्षिक मेले एवं आयोजन तिथि:
प्रति पूर्णिमा को मेला लगता है। गुरू पूर्णिमा पर विशेष मेला लगने से जैन एवं अजैन भी आते हैं।