श्री देबारी पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर अतिशय क्षेत्र, देबारी ग्राम - देबारी, तहसील / जिला - उदयपुर (राजस्थान) पिन - 313001
City: देबारी
भगवान पार्श्वनाथ की अतिशय युक्त 13.5 फीट ऊँची प्रतिमा श्याम वर्ण की अति मनोहारी है। क्षेत्र पर आधुनिक अतिथि गृह है। यहाँ पर 40 बिस्तरों का आँख का दवाखाना अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है ।