Parasnath Digambar Jain Tirth

Email Address

info@parasnathdigambarjaintirth.com

Follow Us :

अतिशय क्षेत्र : बिजौलियां पार्श्वनाथ

श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ अतिशय तीर्थ क्षेत्र, बिजौलियां जिला - भीलवाड़ा (राजस्थान) पिन - 311602

City: बिजौलियां पार्श्वनाथ

यह क्षेत्र विंध्यावली पर्वत श्रृंखला में रेवा नदी पर स्थित है। यहाँ वि.सं. 1226 के विश्व के सबसे बड़े शिलालेख स्थित है। उपलब्ध हैं, जिनके अनुसार भगवान पार्श्वनाथ को कमठ द्वारा उपसर्ग उपरान्त यहीं पर केवलज्ञान की प्राप्ति हुई। यह दर्शनीय स्थल है। यहाँ पर एक चौबीसी, समवशरण रचना व 2 मानस्तम्भ हैं। यहाँ गणधर परमेष्ठी का मन्दिर है तथा विश्व के विशालतम शिलालेख यहाँ उपलब्ध हैं।

वार्षिक मेला :
चैत्र सुदी चतुर्थी