Parasnath Digambar Jain Tirth

Email Address

info@parasnathdigambarjaintirth.com

Follow Us :

अतिशय क्षेत्र : अन्देश्वर पार्श्वनाथ

श्री दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र अन्देश्वर पार्श्वनाथ, ग्राम- अन्देश्वर तहसील - कुशलगढ़, जिला - बांसवाड़ा (राजस्थान) पिन - 327801

City: अन्देश्वर पार्श्वनाथ

एक मन्दिर मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ का है तथा दूसरा चौबीसी का है। किंवदन्ती के अनुसार मूलनायक की चमत्कारी मूर्ति आदिवासी कृषक को खेत खोदते हुए दृष्टिगोचर हुई व स्थापित की गई । इसीलिये क्षेत्र पर जैन, अजैन बड़ी श्रद्धा भक्ति से वन्दना करते हैं और उनकी यह श्रद्धा है कि इस मूर्ति के दर्शन मात्र से उनकी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं । मानस्तम्भ एवं काँच मन्दिर दर्शनीय है। वर्ष 2006 में भी चमत्कार हुआ है।

वार्षिक मेला :
कार्तिक पूर्णिमा को मेला भरता है ।