श्री पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र प्राचीन दिगम्बर जैन मन्दिर, बड़ागाँव ग्राम - बड़ागाँव, तहसील - खेकड़ा, जिला- बागपत (उत्तरप्रदेश) - 250101
City: बड़ागाँव
यह क्षेत्र बहुत ही अतिशयकारी एवं प्राचीन है। यहाँ की मूलनायक प्रतिमा श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान की है। यह प्रतिमा बहुत ही भव्य, चित्ताकर्षक एवं चमत्कारी है। यहाँ प्रतिवर्ष मनौती मनाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।
वार्षिक मेला :
फाल्गुन शुक्ल 8 से 10 को लगता है। आसोज कृष्णा एकम् को जलयात्रा आयोजित होती है