श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र सावलिया पार्श्वनाथ, करगुवाँजी मेडिकल कॉलेज, गेट नं. 2 के सामने, झाँसी (उत्तरप्रदेश) पिन - 284128
City: करगुवाँजी
करगुवाँजी तीर्थ 700 वर्ष प्राचीन है। 200 वर्ष पूर्व जमीन के नीचे से स्वप्न देकर भोयरा निकला जिसमें से खुदाई से भगवान पार्श्वनाथ एवं आदिनाथ की 7 प्रतिमाएँ प्राप्त हुई एवं भगवान महावीर की एक प्रतिमा की प्रतिष्ठा की गई।
विशेष जानकारी :
यहाँ मूलनायक प्रतिमा भगवान पार्श्वनाथ की है। क्षेत्र पर मनमोहक मानस्तम्भ, श्री विद्यासागर सभागार, स्वाध्याय भवन, ध्यान केन्द्र, जैन मिलन भवन बने हुए हैं।