श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान तथा माता पद्मावती देवी दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र (ट्रस्ट), हुणसे हडगली, ता. जिला गुलबर्गा (कर्नाटक) - 585213
City: हुणसे हडगली
यह 900 साल पुरातन जैन अतिशय क्षेत्र है यहां पर भगवान पार्श्वनाथजी की खड्गासन प्रतिमा है। देखने में सुंदर और नयन मनोहर होकर दर्शनार्थियों को तपश्चर्या की मुद्रा में दर्शन देते है। इस क्षेत्र पर माता पद्मावती की सुंदर एवं आकर्षक दो मूर्तियां हैं।